जिला बार एसो. के चुनाव में 248 वोटों से जीत हासिल कर प्रधान बने प्रदीप बैनीवाल

 


फतेहाबाद, 15 दिसम्बर (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन फतेहाबाद के प्रधान, उपप्रधान और सचिव पद को लेकर शुक्रवार को मतदान हुआ। मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होगा और शाम 4 बजे तक वोट डाले गए। मतदान के बाद वोटों की गिनती हुई। बार एसोसिएशन फतेहाबाद के कुल सदस्यों 701 में से 656 ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी एसएस थिंद, सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट सीताराम बैनिवाल, विकास शर्मा, कुलदीप मांजू, विरेन्द्र कुमार, लवप्रीत मैहता, नवीन नारंग व मनजीत काजला ने बताया कि इस बार 5 बूथ बनाए गए ताकि मतदाता आराम से वोट डाल सकें।

प्रधान पद के लिए प्रदीप बैनीवाल ने अपने प्रतिद्वंदी दिनेश गेरा को 248 मतों से हराया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवारों प्रदीप बैनीवाल और एडवोकेट दिनेश गेरा के बीच सीधा मुकाबला था। इसमें प्रदीप बैनीवाल को 449 जबकि दिनेश गेरा को 201 वोट मिले। 4 वकीलों ने नोटा को वोट दिया वहीं 2 वोट कैंसल लिए। प्रदीप बैनीवाल ने 248 वोटों से जीत दर्ज की और बार एसोसिएशन के प्रधान चुने गए। इसके अलावा सचिव पद के लिए एडवोकेट कमलेश वशिष्ठ, एडवोकेट रोहताश बिश्नोई और एडवोकेट छोटूराम के बीच त्रिकोणी टक्कर थी। इसमें कमलेश वशिष्ठ ने 204 वोटों से जीत दर्ज की। कमलेश वशिष्ठ को 656 में से 382 वोट मिले जबकि छोटूराम को 178 व रोहताश बिश्नोई को 90 वोट मिले। 3 वोट नोटा को गए जबकि 3 वोट कैंसल हुए।

उपप्रधान पद के लिए एडवोकेट अनिल सोलरा और एडवोकेट सुधा रानी मैदान में थी। सुधा रानी ने 135 वोटों से जीती। सुधा रानी को 656 में से 387 वोट मिले जबकि अनिल सोलरा को 252 वोट मिले। 8 वोट नोटा को गए जबकि 9 वोट कैंसल हुए। चुनाव अधिकारी एसएस थिंद, सहायक चुनाव अधिकारी सीताराम बैनीवाल, विकास शर्मा, कुलदीप मांजू, विरेन्द्र कुमार, लवप्रीत मैहता, नवीन नारंग और मनजीत काजला ने परिणामों की घोषणा की और विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए। बार चुनावों को लेकर दिनभर कोर्ट काम्पलैक्स में हलचल रही। नए अधिवक्ता मत डालने के बाद काफी खुश नजर आ रहे थे, वहीं चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के समर्थक अपने उम्मीदवार के हक में मतदान करने की अपील कर रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव