झज्जर: प्रदेश सरकार के नौ वर्ष जनता के लिए रहे खुशहाल और बेमिसाल : डा. बनवारी लाल

 


- सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

झज्जर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार आमजन की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं। प्रदेश सरकार ने संकल्प से सफलता के नौ वर्ष पूरे करते हुए अंत्योदय की भावना से हर वर्ग का भला किया है। हरियाणा सरकार के नौ वर्ष प्रदेश की जनता के लिए खुशहाल और बेमिसाल रहे हैं।

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल सोमवार को बहादुरगढ़ स्थित गणपति धाम में नगर पार्षदों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बीच भाजपा के जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान और जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कैबिनेट मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने वर्तमान सरकार और पूर्व की सरकारों के नजरिये में अंतर बताते हुए कहा कि पहले समस्याओं के लिए समाधान व योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन मनोहर सरकार में आमजन को विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से घर बैठे मिल रहा है।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने योग्य युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं। अब परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से लोगों को राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, चिरायु कार्ड सहित अनेक योजनाओं का लाभ स्वत: ही सीधे तौर पर मिल रहा है। मंत्री ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे हरि नगर में पानी की समस्या का तत्परता से समाधान सुनिश्चित करें । इस कार्य में किसी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला, प्रदेश प्राशिक्षण प्रमुख मेहरचन्द गहलोत, जिला प्रभारी महेश चौहान, पूर्व नप अध्यक्ष कर्मवीर राठी, झज्जर नगर परिषद के चैयरमैन जिले सिंह सैनी, बहादुरगढ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीना राठी व जिला प्रवक्ता दिनेश शेखावत सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव