हिसार : सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने किया ऋण वितरण समारोह का आयोजन

 


27.23 करोड़ राशि के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए

हिसार, 11 जुलाई (हि.स.)। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के हिसार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार झा ने की।

बैंक में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक ने उपस्थित ग्राहकों को 27.23 करोड़ राशि के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने बैंक की विभिन्न स्कीमों, व्यापारियों के लिए सरल ऋण सुविधा, जीएसटी एक्सप्रेस और ट्रेड ग्रोथ के बारे में विस्तार से बताया व ग्राहकों द्वारा दिए गए सुझावों को नोट किया तथा उन्हें लागू करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश शर्मा ने बताया कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक हरियाणा का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक बन चुका है और हमारे क्षेत्र की सभी शाखाएं अन्य सभी बैंकों की तुलना में बेहतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने गृह ऋण, कार ऋण, एग्रीकल्चर ऋण व बैंक द्वारा चलाई गई विभिन्न स्कीमों के बारे में बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा