जींद : ऋण देने के नाम पर की धोखाधड़ी, बैंक मैनेजर समेत के खिलाफ मामला दर्ज
जींद, 12 दिसंबर (हि.स.)। शहर थाना नरवाना पुलिस ने यूनियन बैंक ऑफ काॅर्पोरेशन के मैनेजर समेत चार लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि बेरोजगार युवकों को ऋण देने के नाम पर लाखों रुपये ठगे गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टोहाना निवासी मुकेश, नरवाना निवासी नीलम, बडनपुर निवासी सोनू समेत कुछ अन्य बेरोजगारों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें अपना काम शुरू करने के लिए लोन की जरूरत थी। इसके चलते उनकी गांव सैंथली निवासी नरेश की मार्फत यूनियन बैंक ऑफ काॅर्पोरेशन नरवाना ब्रांच के मैनेजर राजेश नेहरा, स्टाफ राकेश, सुधीर अशोक से मुलाकात हुई। लोन को लेकर कमीशन की भी सहमति बन गई। उनके दस्तावेज लेकर हस्ताक्षर भी करवाए गए। साथ ही कुटेशन पर लोन होने की बात कही।
आरोप है कि बैंक कर्मियों ने उनके नाम से लोन जारी कर खुद हड़प लिया, जिसके आधार पर डीएसपी नरवाना ने जांच की। शहर थाना के जांच अधिकारी भीम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को शिकायत के आधार पर बैंक मैनेजर राजेश, कर्मी राकेश, सुधीर, अशोक को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन