सड़क हादसे में रिकवरी बैंक कर्मचारी की मौत
फतेहाबाद, 24 जून (हि.स.)। शहर के बाइपास पर सोमवार दोपहर को हुए सडक़ हादसे में एक रिकवरी बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।
सिरसा के गांव जोगेवाला निवासी 28 वर्षीय सुरेंद्र कुमार फतेहाबाद के एक निजी बैंक में होम लोन शाखा में रिकवरी ऑफिसर था। सोमवार को वह बाइक से फतेहाबाद से रतिया रिकवरी के लिए जा रहा था। जैसे ही वह नेशनल हाइवे बाइपास पर रतिया पुल के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। कार सवार का पता नहीं लग पाया है। कार ऐलनाबाद नंबर की बताई गई है और आगे चेयरमैन लिखा हुआ था। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील