हिसार में बैंक राशि गबन करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

 


हिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक राशि गबन करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर सौरव के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस संबंध में शहर के मॉडल टाउन स्थित इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के मैनेजर सुशील कुमार ने शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर मिर्जापुर निवासी सौरव उर्फ मोनू ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ग्राहकों से एकत्रित की गई ऋण किस्तों (ईएमआई) व नकद राशि को बैंक में जमा नहीं किया और उक्त राशि को अपने निजी उपयोग में ले लिया। बैंक की आंतरिक जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा विभिन्न महिला ग्राहकों से कुल 25008 रुपये की राशि वसूली गई थी, जिसे बैंक में जमा न कर धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी पर पिछले वर्ष 8 दिसंबर को यह केस दर्ज किया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सौरव उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया। उसे पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर