यमुनानगर: बंबिहा गैंग के गुर्गे राजन के हत्यारे को पुलिस ने प्रोडक्शन रिमांड पर लिया
-साहिल अल्वी की तलाश में अपराध शाखा की टीमें कर रही थी तलाश
-एसटीएफ करनाल की टीम ने किया था गिरफ्तार
-29जनवरी को साहिल अल्वी ने राजन की हत्या कर शव को जलाया था
यमुनानगर,15 मार्च (हि.स.)। सदर यमुनानगर थाना क्षेत्र के गांव गुलाबगढ़ के पास कुरुक्षेत्र के गांव मेहरा निवासी राजन की हत्या कर शव जलाने के आरोपित पुराना हमीदा निवासी साहिल अल्वी को अपराध शाखा वन की टीम ने शुक्रवार को एनडीपीएस एक्ट के केस में तीन दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर लिया। आरोपित का भाई साकिब 62 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था। जिसमें साहिल की भी संलिप्ता थी। एसटीएफ करनाल की टीम ने पिछले दिनों साहिल अल्वी को गिरफ्तार किया था।
अपराध शाखा वन के प्रभारी यादविंदर सिंह बताया ने कुछ दिन पहले पुराना हमीदा निवासी गुलाम मुस्तफा व फरमान को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा था। उनसे पूछताछ में सामने आया था कि उन्हें हथियारों की सप्लाई साहिल अल्वी करता था। हमारी टीमें साहिल की तलाश में दबिश दे रही थी। इससे पहले ही उसे एसटीएफ करनाल ने पकड़ लिया। अब उससे प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई।
जिसमें सामने आया कि आरोपित साहिल अल्वी ने अपने साथी जगाधरी वर्कशाप निवासी नवीन उर्फ गांधी व राजस्थान के नागौर निवासी फिरोज के साथ मिलकर 29 जनवरी को राजन की गोली मारकर हत्या की और शव को जला दिया था, क्योंकि राजन ने उनकी मुखबरी कर दी थी। इसके बाद साहिल ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी सालिक को इसकी सूचना दी। जिसने आगे बंबीहा गैंग को हत्या के बारे में जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव