जींद में 26.5 किलो पटाखे जब्त

 


जींद, 9 नवंबर (हि.स.)। जींद एनसीआर में होने के चलते यहां पटाखों की बिक्री पर बैन है। बावजूद इसके दुकानदार पटाखों की बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सफीदों क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति से 26.5 किलोग्राम पटाखे जब्त किए हैं। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शहर थाना पुलिस टीम सफीदों को सूचना मिली कि एक दुकानदार अवैध रूप से बम पटाखे बेच रहा है और उसके पास काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वार्ड एक निवासी प्रमोद कुमार को पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से लगभग 26.5 किलोग्राम बम और पटाखे मिले। प्रमोद पटाखों के संबंध में कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने प्रमोद के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि पिछले 10 दिन में पुलिस जींद, सफीदों व नरवाना से काफी मात्रा में दुकानों के यहां से अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों को जब्त कर चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/ सुमन/सुनील