सोनीपत : बलेरो ने ऑटो को टक्कर मारी, एक परिवार पांच सदस्य घायल

 


सोनीपत, 27 फरवरी (हि.स.)। गोहाना-रोहतक रोड पर बाई पास के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार बलेरो गाड़ी ने ऑटो को पीछे से मंगलवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया। इससे ऑटो में सवार एक महिला और एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए।

घायल ऑटो चालक संजीत ने बताया कि वो और उसके भाई का परिवार गांव बिलबिलान निवासी हैं। वो गांव से गोहाना ऑटो में सीएनजी लेने के लिए आ रहे थे। जब वे रोहतक रोड पर बाई पास के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार बलेरो गाड़ी ने उनकी ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनका ऑटो पलट गया। जिसमें उसके समेत उनके भाई और उनके परिवार पांच सदस्य घायल हो गए हैं।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस पीसीआर में तैनात एसआई अजमेर ने बताया सूचना मिली थी रोहतक रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ है। बलेरो गाड़ी ने पीछे से ऑटो को टक्कर मारी है। ऑटो में पांच लोग सवार थे सभी को चोट लगी हैं जिन्हें उपचार के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव