सिरसा: सरकार की गलत नीतियों से किसान व आढ़ती बेहद दुखी: बजरंग गर्ग

 


सिरसा, 27 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने रविवार को सिरसा जिला की अनाज मंडियों का दौरा किया और गेहूं खरीद का जायजा लिया। इस दौरान बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश का किसान व आढ़ती बेहद दुखी है। मंडियों में आज भी 31 लाख मीट्रिक टन गेहूं पड़ी हुई है। सरकार की लापरवाही के कारण मंडियां गेहूं से भरी पड़ी हैं।

बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री के गेहूं खरीद, उठान व भुगतान 48 घंटे में करने के सभी दावे पूरी तरह से फेल सिद्ध हुए हैं जबकि गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरु की गई। आज 27 दिन बीत जाने के बाद भी गेहूं खरीद का उठान व भुगतान नहीं हो पाया है। गेहूं उठान व भुगतान न होने के कारण किसान व आढ़तियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है।

फसली सीजन में दो बार बारिश होने के कारण हजारों क्विंटल गेहूं किसान की खराब हो गई है और खेतों में बिजली की तारें नीचे लटकने के कारण हजारों एकड़ फसल जलकर राख हो गई है, जिसके कारण किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। सरकार को गेहूं खराब होने और फसल जलने के नुकसान की तुरंत भरपाई करनी चाहिए। मंडियों में तुरंत प्रभाव से गेहूं का उठान व भुगतान करें। गर्ग ने कहा कि सरकार ने गेहूं उठान का टेंडर व मंडियों में बारदाना लेट देने से गेहूं के उठान से देरी हुई है जिसका खामियाजा किसान व आढ़तियों को भुगतान पड़ रहा है। सरकार को गेहूं उठान में देरी करने वालों ठेकेदार व सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। गर्ग ने कहा कि मण्डियों में अनाज खरीद करने के लिए पूरी व्यवस्था करनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma