हिसार : रेंज पुलिस ने 670 उद्घोषित अपराधियों व बेल जंपरों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

 


एडीजीपी ने की अभियान की समीक्षा, दिए पुलिस बल को निर्देश

हिसार, 8 मई (हि.स.)। हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण के निर्देशन मे संगीन अपराधों में संलिप्त अपराधियों, बेल जंपरों व पैरोल जंपरों खिलाफ रेंज स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में एडीजीपी ने बुधवार को अपने कार्यालय में उक्त अभियान की प्रगति रिपोर्ट व मिले परिणामों की रिपोर्ट तलब कर समीक्षा की।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि चुनावों के मद्देनजर व हिसार रेंज कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उद्घोषित अपराधियों, बेल जंपरों व पैरोल जंपरों व आपराधिक मामलों में वांछित लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न अपराधों में वांछित 670 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। रेंज पुलिस ने आपसी सहयोग व अपने खुफिया तंत्र के बल पर यह कामयाबी अर्जित की है। उन्होंने बताया कि हिसार रेंज में कानून व्यवस्था बनाये रखने व आपराधिक तत्वों पर लगातार कानूनी कार्रवाई व सलाखों के पीछे भेजने का अभियान जारी रहेगा।

एडीजीपी ने बताया कि अभियान के तहत हिसार पुलिस ने 183 उद्घोषित अपराधियों, 27 बेल जंपरों व 2 पैरोल जंपरों का गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जिला हांसी द्वारा 20 उद्घोषित अपराधी व 20 बेल जंपरों का गिरफ्तार किया गया है। जींद पुलिस द्वारा 86 उद्घोषित अपराधी व 29 बेल जंपरों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। सिरसा पुलिस द्वारा 136 उद्घोषित अपराधी व 12 बेल जंपरों का गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जिला डबवाली द्वारा 39 उद्घघोषित अपराधिओं, 28 बेल जंपरों सहित एक पैरोल जंपर को गिरफ्तार किया गया है वहीं जिला फतेहाबाद द्वारा 44 उद्घोषित अपराधियों व 43 पैरोल जंपरों का गिरफ्तार किया गया है।

एडीजीपी ने चुनाव के मध्यनजर सभी जिलों मे पुलिस तैयारियों का गहन जायजा लिया, पुलिस बल की तैनाती, बॉर्डर नाकों व अन्य पुलिस नाकों पर तैनाती व सजगता, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी, चेकिंग अभियान व चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने बारे सभी पहलुओं की समीक्षा की । उन्होंने इस दिशा मे मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को जरूरी निर्देश भी दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव