साढ़े तीन करोड़ रुपये से होगा बहादुरगढ़ के पार्कों का कायाकल्प
झज्जर, 13 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ के सभी पार्कों का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा। इस कार्य पर सरकार करीब साढे तीन करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह जानकारी मंगलवार को नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने दी। वह शहर के सेक्टर-6 स्थित एक पार्क में स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुन रही थी। इस दौरान पार्कों की मौजूदा स्थिति को लेकर लोगों ने अपनी परेशानियां चेयरपर्सन के समक्ष रखीं। महिलाओं व स्थानीय निवासियों ने बताया कि सेक्टर के पार्कों में कई तरह की समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है।
दौरे के दौरान सामने आया कि कुछ पार्कों की चारदीवारी जर्जर हालत में है, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। वहीं, ओपन जिम में लगे कई उपकरण खराब पड़े हैं, जिनका उपयोग करना संभव नहीं है। इसके अलावा पार्कों में लगाए गए शैड भी टूट-फूट का शिकार हो चुके हैं, जिससे बुजुर्गों और महिलाओं को बैठने में दिक्कत होती है। लोगों ने पार्कों में साफ-सफाई, हरियाली और सुविधाओं को बेहतर करने की मांग भी रखी।
समस्याएं सुनने के बाद चेयरपर्सन सरोज राठी ने महिलाओं और सेक्टरवासियों को आश्वासन दिया कि नगर परिषद की ओर से शहर के सभी पार्कों के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है। करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से पार्कों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया फिलहाल चल रही है और उम्मीद है कि एक से डेढ़ माह के भीतर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सेक्टर निवासी महिलाओं ने फूल मालाओं के साथ चेयरपर्सन सरोज राठी का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में नरेश भारद्वाज, रामबाई, बसंती, ममता, रेखा और कृष्णा आदि सेक्टरवासी उपस्थित रहे। इसके अलावा पार्षद राजेश तंवर, नगर परिषद के जेई आकाश और मनमोहित गुप्ता भी मौके पर मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज