बहादुरगढ़ में नव वर्ष तक नहीं मिलेगी प्रदूषण से राहत, एक्यूआई फिर 300

 


-अभी रेड जोन में बहादुरगढ़, सांस लेने लायक नहीं हवा

झज्जर, 26 दिसंबर (हि.स.)। प्रदूषण लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा। बहादुरगढ़ व बादली में अबकी बार नव वर्ष पर भी लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ेगा। मौसम विभाग के अधिकारी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि दो दिन से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है, लेकिन यह कमी आंशिक है।

प्रदूषण बढ़ने की वजह से सुबह के समय पार्कों में सैर करने वाले लोगों की संख्या भी कम हुई है। जहरीली हवा से लोगों का लगातार दम घुट रहा है। मंगलवार को बहादुरगढ़ में सुबह समय 8 बजे एक्यूआई 317 रहा। जबकि शाम के समय 4 बजे यह 300 पर दर्ज किया गया। दोपहर के समय हल्की धूप निकलने के बाद एक्यूआई कम हुआ। संभावना है कि 27 दिसंबर को यह फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगा।

प्रदूषण का असर लोगों पर साफ दिखाई दे रहा है। पार्कों में सुबह के समय सैर करने वालों की संख्या घट गई है। लोग थोड़ा सा चलने पर थकावट महसूस कर रहे हैं। कफ की समस्या भी एकाएक बढ़ गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के अनुसार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर बहादुरगढ़ में एक्यूआई 317 रेड कलर में दर्ज किया गया था। दोपहर के समय चली हल्की तेज हवाओं ने एक्यूआई को कम किया और शाम 4 बजे यह 300 पर पहुंचा। इससे शहरवासियों को हल्की राहत जरूर मिली, लेकिन हवा में अब भी जहर कम नहीं हुआ है। स्मॉग की परत बहादुरगढ़ क्षेत्र में धूप के बावजूद गहरी रही।

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 27 दिसंबर को प्रदूषण एक बार फिर गंभीर हो सकता है। 28 दिसंबर को एक बार फिर यह थोड़ा कम होकर खराब पर पहुंचेगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि न्यू ईयर पर भी इस बार प्रदूषण लोगों को परेशान करेगा। मंगलवार को हवाओं की स्पीड 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही। वहीं 27 दिसंबर को भी हवाओं की गति 4 से 6 किलोमीटर रहने का अनुमान है। 28 दिसंबर को यह कम होकर कुल 4 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी।

चिकित्सकों का कहना है कि इस प्रदूषित मौसम में लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश समेत कई दिक्कत होनी शुरू हो गई है। चिकित्सकों ने लोगों से खुली हवा में बिना मास्क के घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस जहरीली हवा में स्वस्थ व्यक्ति भी बीमारी की चपेट में आ सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव