झज्जर: राष्ट्रीय पुरुष आयोग, हरियाणा पुरुष आयोग व पुरुष मंत्रालय आज के समय की प्रमुख मांग : डॉ. ए.पी. सिंह
झज्जर, 30 अगस्त (हि.स.)। सर्वोच्च न्यायालय के चर्चित वकील डॉ.ए.पी. सिंह और राजनीति की पाठशाला के संस्थापक अजय पांडेय ने सरकार से पुरुष आयोग का गठन करने की मांग की है।
वकीलों के हितों की मांग को लेकर शुक्रवार को बहादुरगढ़ के एक होटल मे राजनीति की पाठशाला के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम छिल्लर एडवोकेट लीगल सेल द्वारा एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील डॉ. ए.पी. सिंह व विशिष्ट अतिथि राजनीति की पाठशाला के संस्थापक अजय पांडे ने शिरकत की। ए. पी. सिंह सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय पुरुष आयोग, हरियाणा राज्य में पुरुष आयोग व पुरुष मंत्रालय बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा, दहेज, सेक्सुअल हैरेसमेंट, बलात्कार आदि झूठे केसो में पुरुषों को बहुत अधिक फंसाया जाता हैं। इसलिए ऐसे क़ानून बनने चाहिए जिससे पुरुषों को भी न्याय मिल सके। एकपक्षीयता से निपटने के लिए पुरुष आयोग व पुरुष मंत्रालय बनाना बहुत आवश्यक हो गया है। अजय पांडेय ने कहा कि राजनीति की पाठशाला के माध्यम से वह जनहित और वकीलों के मुद्दे समय-समय पर उठाते रहते हैं। काफी संख्या में रिटायर्ड जस्टिस, कई जज, सीनियर एडवोकेट और विभिन्न विभागों के व्यक्ति मिलकर इस पर काम कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विक्रम छिल्लर ने हरियाणा की अलग से राजधानी व अलग से हाईकोर्ट बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अधिनियम के तहत अलग बार काउंसिल के गठन के लिए हरियाणा में अलग उच्च न्यायालय का होना जरूरी है। रिकार्ड के अनुसार हरियाणा के 14 लाख से अधिक मामले हरियाणा के विभिन्न जिलों में सेशन कोर्ट और अधीनस्थ न्यायालयों के समक्ष लंबित हैं। जबकि लाखों मामले उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित हैं। छिल्लर ने कहा कि बहादुरगढ़ को जिला बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के वकीलों के लिए मांग रखते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा वकीलों के हितों को ध्यान में रखते हुए बहादुरगढ़ बार के वकीलों का हेल्थ बीमा, कार्य क्षेत्र के दौरान दुर्घटना होने पर नि:शुल्क इलाज व मृत्यु पर परिवार को 50 लाख तक मुआवजा व परिवार में नौकरी व गरीब वकीलों के बच्चों की पढ़ाई और बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। बहादुरगढ़ बार में पोस्ट ऑफिस, सरकारी बैंक/एटीएम की सुविधा देने की मांग भी उन्होंने की। सभी सड़कों को वकीलों के लिए टोल फ्री करने की मांग की। इस अवसर पर सीनियर एडवोकेट अशोक अहलावत, सुमित देशवाल, अनिल कुमार, अमित कुमार, अजीत कुमार, शैलेन्द्र यादव, शिवम भारद्वाज, सतेंद्र सिंह, अक्षय कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज