हिसार : बीड़ बबरान धाम में धूमधाम से मनाई शरद पूर्णिमा

 


हिसार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। अध्यात्म व सामाजिक सरोकारों से जुड़े बीड़ बबरान धाम में शरद पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बीड़ बबरान नरेश श्याम बाबा का श्वेत पुष्पों से विशेष श्रृंगार किया गया और राजभोग आरती करते हुए श्याम बाबा की आराधना की गई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु बीड़ बबरान धाम में पहुंचे और श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर अपने इष्ट की पूजा-अर्चना की।

धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने गुरुवार को बताया कि श्याम बाबा का ऐसा अदभुत श्रृंगार वर्ष में एक बार शरद पूर्णिमा के अवसर पर ही किया जाता है। ऐसे अदभुत श्रृंगार को देखकर भक्तगण अभिभूत हो गए। उन्होंने बताया कि श्याम बाबा के ऐसे दरबार के सच्चे मन से दर्शन करने वाले इंसान के समस्त कष्टों का निवारण हो जाता है। उन्होंने बताया कि राजभोग आरती के दौरान भी काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

राजभोग आरती का महात्म्य है कि इसमें हिस्सा लेने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शरद पूर्णिमा पर बीड़ बबरान धाम में पधारे श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के भव्य दरबार, अखंड जोत, महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष, शिव परिवार, धूणा, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के दर्शन भी किए। विनय शर्मा ने बताया कि यहां स्थित पीपल के वृक्ष का अपना अलग ही इतिहास है। दरअसल वीर बर्बरीक के जीवन से यह वृक्ष जुड़ा है। भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष वीर बर्बरीक ने एक ही तीर से इस पीपल के वृक्ष के हर पत्ते में छेद करके अपने कौशल का परिचय दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर