हिसा : पैदल जा रहे साधू को ट्रक ने कुचला, मौत

 


उत्तर प्रदेश के रामपुर से गोगामेड़ी पैदल जा रहा था बाबा

हिसार, 11 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के रामपुर से राजस्थान के भादरा स्थित गोगामेड़ी धाम तक पैदल यात्रा कर रहे एक साधु की शनिवार सुबह रामायण टोल प्लाजा के समीप एक ट्रक द्वारा पीछे से टक्कर मार दिए जाने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच साधू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने साधु के साथ पैदल यात्रा कर रहे बाबा महेंद्र सिंह के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयान में बाबा महेंद्र सिंह ने बताया कि वह दो सितंबर को 70 वर्षीय बाबा चरण सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के रामपुर से राजस्थान के भादरा स्थित गोगामेड़ी धाम जाने के लिए पैदल यात्रा पर निकले थे। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जैसे ही वे दोनों रामायण टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाबा चरण सिंह को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाबा चरण सिंह उछल कर सड़क पर जा गिरे और उनके सिर पर गंभीर चोटें आने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक घटना स्थल से अपने ट्रक सहित फरार हो गया। बाबा महेंद्र ने बताया कि वह बाबा चरण सिंह 2 सितंबर को यूपी के रामपुर से भादर राजस्थान गोगामेड़ी मंदिर में पैदल यात्रा के लिए निकले थे। बाबा महेंद्र ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया था कि यूपी से राजस्थान स्थित गोगामेड़ी धाम तक पैदल यात्रा करनी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव