हिसार: सरकार की अनदेखी के कारण अव्यवस्थाओं से घिरा आजाद नगर: संपत सिंह
हिसार, 28 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कहा है कि नलवा हलके का आजाद नगर इन दिनों अव्यवस्थाओं से घिर चुका है। आजाद नगर में वर्तमान में लगभग पचास हजार की आबादी परेशानियां झेल रही है। वे मंगलवार को आजाद नगर की शास्त्री नगर कालोनी में सुखबीर मोर, चतर सिंह कटारिया, रामधन जागड़ा, ताराचंद सैनी व विजय शर्मा की ओर से आयोजित मोहल्ला मिलन जनसंपर्क अभियान को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब वह वर्ष 2009 में नलवा से विधायक चुने गए थे तब आजाद नगर सुविधाओं से बिलकुल वंचित था। उन्होंने विधायक रहते हुए जलघर व पानी की पाइप लाइनें, सीवरेज व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पक्की गलियां, बिजली का प्रबंध, चार सामुदायिक भवन, पार्क, दमकल केंद्र, अस्पताल, डाकखाना आदि उपलब्ध करवाकर आजाद नगर को तमाम समस्याओं से निजात दिला दी थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि अब पिछले 10 साल में यहां काॅलोनियों की संख्या 70 हो चुकी है, जिसकी वजह से क्षेत्रफल व आबादी बढ़ने के कारण आजाद नगर के निवासियों को हर तरफ से परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरकार ने पिछले 10 वर्षों में इस क्षेत्र के विकास की तरफ से आंखें मूंद ली हैं। आजाद नगर की हर गली में और लोगों के घरों के सामने सीवरेज व पानी की लाइनें टूटने की वजह से गंदगी फैली हुई है और हर घर इसकी दुर्गंध से पीड़ित है। लोगों को गंदा पानी पीना पड़ता है, जिसकी वजह से लोग बीमारी से ग्रस्त होते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यहां की सीवरेज व पानी की लाइनों को आबादी के अनुसार दोबारा बिछाए जाने की जरूरत है, ताकि यहां की जनता को गंदगी से निजात व शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर बलबीर सिंह, रोशन प्रधान, हरज्ञान ख्यालिया, बलबीर देशवाल, रणधीर बामल, सुरेन्द्र शर्मा, रामधन, कृष्ण मलिक, प्रेम सिंह कांगड़ा, किशनलाल बागड़ी, बलराज मलिक, कर्मचंद जांगड़ा, प्रेम सिंहआदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव