यमुनानगर: आयुष, खेल व स्वास्थ्य विभाग ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

 












यमुनानगर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिला में आयुष, खेल व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रूप से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। आयुष योग सहायक दीपक बडोला ने जानकारी दी कि जिला उपायुक्त मनोज कुमार के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ विनोद पुंडीर, जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. बुलबुल के मार्गदर्शन में जिले में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज तेजली खेल परिसर में युवा खिलाड़ियों को नशामुक्ति के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें लगभग 2 सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता, आयुष विभाग से नीरू मित्तल तथा नागरिक अस्पताल से रिंकू, पहलवान कोच अमित कुमार मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहे। जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता व नीरू मित्तल ने युवा खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने तथा उनके दुष्प्रभाव के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए कहा की नशा युवा पीढ़ी को जड़ से खत्म कर रहा है। नशा करने वाले और उसके परिवार का समाज में कोई सम्मान नहीं करता, बल्कि हर जगह इनका बहिष्कार किया जाता है।

नशे की लत पूरी ना होने के कारण युवा चोरी, हत्या जैसे बड़े अपराध करने लगता है। आज हम अक्सर अखबारों की सुर्खियों में पड़ते है कि नशे की लत के कारण या नशे की पूर्ति के लिए अपराध करते हुए युवा पकड़े जा रहे हैं। हम सभी को खेलकूद में ध्यान देकर नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना चाहिए। पहलवान कोच अमित कुमार ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलवाई। साथ ही कहा की इस बुराई को खत्म करने के लिए समाज व देश को हमारी जब भी व जहां भी जरूरत पड़ेगी, हम सदा तैयार रहेंगे। इस मौके पर कोच व युवा खिलाडी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव