फतेहाबाद: नशामुक्त समाज बनाने के लिए मिलकर करने होंगे प्रयास : आस्था मोदी

 




राष्ट्रीय एकता शिविर में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली को किया रवाना, 12 राज्यों से पहुंचे स्वयंसेवकों को देख एसपी ने ‘मिनी इंडिया’ का नाम दिया

फतेहाबाद, 16 मार्च (हि.स.)। युवा एवं खेल मंत्रालय एवं क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस द्वारा फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में शनिवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर के दौरान चौथे दिन स्वयंसेवकों द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता के नाम रहा। समाज में नशीली दवाओं के बढ़ते प्रयोग पर चिंता जताते हुए देश के 12 राज्यों से पहुंचे स्वयंसेवकों और उनके साथ आए टीम लीडर्स ने समाज को इस समस्या से कैसे निजात दिलवाई जाए, इसको लेकर विस्तार से मंथन किया। स्वयंसेवकों द्वारा नशामुक्त समाज को लेकर शहर में जागरूकता रैली भी निकाली गई।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने सभी प्रकार के नशों से दूर रहने और बढ़ते साइबर अपराधों से बचने के बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया। इसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक झलकियां भी प्रस्तुत की गई। इसके बाद एसपी आस्था मोदी व एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय दिल्ली से मनोज कुमार ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम पंचकूला के डायरेक्टर फाइनेंस सीए रोहताश कुमार बंसल, चण्डीगढ़ से डॉ. संदीप जिंदल, प्रमुख उद्योगपति अजय जिंदल, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय नई दिल्ली से आए अधिकारी मनोज कुमार, एमएम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान राजीव बत्रा व सचिव विनोद मेहता एडवोकेट ने भाग लिया। समाजसेवी रजनी गुप्ता व प्रवीन जिंदल ने एसपी आस्था मोदी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

देश के अलग-अलग कोने से पहुंचे स्वयंसेवकों को देखकर एसपी आस्था मोदी ने इसे मिनी इंडिया का नाम दिया और कहा कि युवाओं में नशीली दवाओं का बढ़ता प्रयोग समाज के लिए सबसे खतरनाक है। यह नशा समाज के प्रत्येक वर्ग को खोखला कर रहा है। समाज को इस सामाजिक बुराई से मुक्ति दिलवाना केवल सरकार और पुलिस प्रशासन के हाथ में नहीं है, जब तक जन सहयोग नहीं मिलता, तब तक समाज नशामुक्त नहीं हो सकता। विशिष्ट अतिथि रोहताश कुमार बंसल ने कहा कि युवा आज नशे करने को फैशन मानने लगे हैं जोकि गलत है। आज अगर युवा पीढ़ी को नशे से दूर नहीं किया तो आने वाले समय में देश को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव