फतेहाबाद: नेशनल हाइवे पर लेन ड्राइविंग को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
फतेहाबाद, 23 मार्च (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत फतेहाबाद यातायात पुलिस ने लेन ड्राइविंग व गलत दिशा में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस टीमों ने जिलेभर के मुख्य सड़कों के अलग-अलग चौराहों पर वाहन चैकिंग के दौरान भारी वाहनों द्वारा लेन ड्राईविंग के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर 86 वाहनों के चालान किए। सड़क सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए फतेहाबाद यातायात पुलिस का अभियान जारी रहेगा। यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा भारी वाहनों के संबंध में लेन ड्राइविंग तथा गलत दिशा में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जारी रहेगी।
फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के निर्देशन में जिला भर में विभिन्न टीमों द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों, लेन ड्राइविंग और गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया। पुलिस ने वाहन चालकों को बताया कि लेन ड्राइविंग के दौरान धीमी गति से चलने वाले सभी वाहन जैसे ट्रक, बस आदि को बाई लेन में रखना चाहिए। तेज गति से चलने वाले वाहनों को दाई लेन में रखना चाहिए। जब भी वाहन चालक लेन बदले तो हमेशा टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करे। साथ ही सड़क के वाहन चालक कोहरे के समय ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाए।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव