जींद: खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
जींद, 30 जनवरी (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को अर्जुन स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग की अधीक्षक राजबाला ने कहा कि खेलों से महिलाओं को अपनी प्रतिभा व क्षमता दिखाने का मौका मिलता है। आज महिलाएं विश्व स्तर पर खेलों के माध्यम से देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।
हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार जरूरी कदम उठा रही है, जिससे खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है। विजेता महिलाओं को खेल विभाग की अधीक्षक राजबाला व डीपीओ सुलोचना ने सम्मानित किया। कार्यकारी डीपीओ सुलोचना ने कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं, वहीं खेलों से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जिला जींद के ग्रामीण आचंल से महिलाओं ने अपनी विश्व स्तर पर पहचान बनाई है।
सीडीपीओ संताष यादव ने कहा कि समय-समय पर हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण आंचल में अनेक प्रतियोगिता के द्वारा महिलाओं को जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की स्पष्ट नीति है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा खेलों की ओर बढ़ाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव