हिसार: आचार्य कार्तिकेय को ज्योतिष क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला सम्मान

 


हिसार, 28 दिसंबर (हि.स.)। हिसार निवासी आचार्य कार्तिकेय को लुधियाना में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। उन्हें ज्योतिष, वास्तु शास्त्र और न्यूमेरोलॉजी पर दिए योगदान के लिए यह सम्मान मिला है। धुप्रद प्रोडक्शन एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में पंडित अक्षय और एसएस रावत ने ज्योतिष के सूत्रों पर प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने बताया कि गोचर कुंडली में वर्तमान में ग्रह चाल के अनुसार कौन सा ग्रह किस राशि किस भाव में है, इसको लेकर सटीक अनुमान लगाया जा सकता है। फलादेश के समय नेटिव चार्ट में चंद्रमा से वर्तमान में चंद्रमा किस राशि किस भाव में गोचर कर रहा है इसकी गणना कर राशि के हिसाब से फलादेश किया जाता है।

आचार्य कार्तिकेय ने कहा कि योग एक ग्रह, राशि या घर के बीच स्थिति, पहलू या युति के आधार पर दूसरे ग्रह से गहरा संबंध होता है। उल्लेखनीय है कि आचार्य कार्तिकेय ने मंत्र साधना, विपश्यना ध्यान, ओशो धारा, आनंद मार्ग, सुदर्शन क्रिया, शिव योग साधना, महामृत्युंजय साधना आदि में योग का प्रशिक्षण लिया है। कार्यक्रम की आयोजक अनिता कालिया ने आए लोगों का आभार जताया।

महज 27 वर्ष के युवा एस्टोलॉजर आचार्य कार्तिकेय ने ज्योतिष विद्या में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। इसके अलावा उन्होंने ज्योतिष रत्न, ज्योतिष भूषण, ज्योतिष प्रभाकर की डिग्री लेने के अलावा लाल किताब और कृष्णमूर्ति पद्धति में विद्वता हासिल की है। उन्हें अब तक ज्योतिष सप्तऋषि अवार्ड, गुरु गोरखनाथ अवार्ड, ज्योतिष मार्तंडेय अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव