हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि की शिक्षका को अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में मिला सम्मान

 


कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने फिजियोथेरेपी विभाग की शिक्षिका डा. कालिंदी

देव को दी बधाई

हिसार, 22 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के फिजियोथेरेपी विभाग की शिक्षिका डा. कालिंदी देव को फिजियोथेरेपी विषय पर ऑल इंडिया

इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिज, नई दिल्ली (एम्स) में हुई 11वीं अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस

में एप्रिशिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। डा. कालिंदी देव को यह सम्मान फिजियोथेरेपी

के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान के लिए दिया गया। डा. कालिंदी देव ने इस कांफ्रेंस

में एक सत्र की अध्यक्षता भी की तथा उन्हें साइंटिफिक स्पीकर के अवार्ड से भी नवाजा

गया।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने साेमवार काे डा. कालिंदी देव को इस उपलब्धि के लिए बधाई

दी है। कुलपति ने कहा है कि डा. कालिंदी देव की इस उपलब्धि से न केवल विश्वविद्यालय

गौरवान्वित हुआ है, बल्कि अन्य शिक्षकों को भी गुणवत्तापरक शिक्षा व शोध में योगदान

देने के लिए प्रेरणा मिलेगी। विभाग की डीन प्रो. सुमित्रा सिंह ने भी डा. कालिंदी देव

को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। वर्तमान में डा. कालिंदी देव फिजियोथेरेपी से जुड़े विषयों

पर चार शोधार्थियों को शोध करवा रहीं हैं।

विश्वविद्यालय में 2013 से कार्यरत डा. कालिंदी देव इससे पूर्व भी कई सम्मान

हासिल कर चुकी हैं। डा. कालिंदी देव एप्रिशिएशन अवार्ड के साथ कुलपति प्रो. नरसी राम

बिश्नोई से मिली। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर