सोनीपत: वाहन की टक्कर लगने से ऑटो घायल चालक की मौत

 


सोनीपत, 27 अक्टूबर (हि.स.)। खरखौदा गांव सैदपुर में शुक्रवार को सड़क हादसे के बाद एक ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसे में घायल चालक को परिजन दिल्ली के पूठ खुर्द स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में लेकर गए थे, जहां चिकित्सक ने ऑटो चालक मयंक को मृत घोषित कर दिया। सैदपुर चौकी पुलिस ने मृतक के भाई सन्नी की शिकायत पर आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

गांव सोहटी निवासी सन्नी ने बताया कि उनके बड़े भाई मयंक ऑटो चालक थे। वह बुधवार शाम को अपना ऑटो लेकर आईएमटी में सैदपुर के पास सवारी लेने के लिए गए थे। सूचना मिली कि मयंक आईएमटी के पास सैदपुर में घायल हो गए हैं। उन्हें लघुशंका के लिए उतरने के दौरान किसी भारी वाहन ने टक्कर मार दी। उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव