खरखौदा में महिला ट्रक चालक से दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज
सोनीपत, 27 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत
जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में एक महिला ट्रक चालक के साथ कंपनी मालिक द्वारा दुष्कर्म
का प्रयास किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता उत्तर प्रदेश के एक गांव
की रहने वाली है और पिछले दो वर्षों से ट्रक चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही
है।
पीड़िता
ने शिकायत में बताया कि एक दिसंबर को वह कंपनी के ट्रक में डीजल भरवाने के बाद लगभग
तीन सौ मीटर आगे हवा भरवाने के लिए ट्रक के केबिन में बैठी थी। इसी दौरान कंपनी का
मालिक केबिन में घुस आया और अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। आरोपी ने महिला
के कपड़े फाड़ दिए और उसे अर्धनग्न कर दिया। महिला के रोने और विरोध करने पर आरोपी
ने जान से मारने की धमकी दी और किसी को बताने पर नौकरी से निकालने की चेतावनी देकर
मौके से फरार हो गया।
पीड़िता
का कहना है कि धमकी, सामाजिक बदनामी और रोजगार छिन जाने के डर से वह कुछ समय तक चुप
रही और काम करती रही। 14 दिसंबर को आरोपी ने महिला के मोबाइल पर कॉल कर गाली-गलौज की
और ट्रक छोड़कर भाग जाने की धमकी दी। इस बातचीत की रिकॉर्डिंग महिला के मोबाइल में
सुरक्षित है, जिसे अहम साक्ष्य बताया जा रहा है।
15 दिसंबर
को महिला अपने पति के साथ दिहाड़ी का हिसाब लेने कंपनी पहुंची, जहां आरोपी ने दोनों
के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। जान से मारने की नीयत से किए गए हमले का वीडियो
भी सामने आया है। जान बचाने के लिए महिला ने डायल एक सौ बारह और महिला हेल्पलाइन पर
कॉल की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
थाने
में प्रारंभिक स्तर पर कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर ममता सिंह को शिकायत
दी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर खरखौदा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी
कंपनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर ने महिलाओं
से जुड़े मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना