हिसार: कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित, मतदाताओं में उत्साह का माहौल : लाल बहादुर खोवाल

 


मिल गेट क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं व जलपान कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर समर्थकों से की मुलाकात

हिसार, 9 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बरवाला हलके के मिल गेट एरिया में आयोजित विभिन्न नुक्कड़ सभाओं व जलपान कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने मिल गेट निवासियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करके वहां की समस्याओं पर मंथन किया और समस्याओं के समाधान के लिए आश्वसत भी किया।

लाल बहादुर खोवाल ने शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रमों में जनता से मुलाकात की। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व जेडएमईओ शैलेश वर्मा व स्वामी चंद्रदेव ने भी बीजेपी द्वारा पैदा की गई जन समस्याओं पर भी गहरी चिंता व्यक्त की। डॉ. मंदीप पूनिया, वीरेंद्र सेलवाल, कुलवंत सैनी, बजरंग इंदल, रामनिवास सिकारपुर, जयप्रकाश एमसी, ओमप्रकाश जलंधरा, प्रकाश स्वामी, बसंत कुमार, रघबीर, संजय स्वामी, अरविंद सिहाग, महाबीर, सुनील कुमार, रवि कुमार, रामफल फरमाना, बलबीर सिंह जांगड़ा, रामनिवास ढाणी खान बहादुर, भरत सिंह किरोड़ीवाल, मुकेश यादव, सुरज सैनी दलीप सिंह, रोशन लाल सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नुक्कड़ सभाओं के दौरान लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। हरियाणा में पांच सीट पर विजयी होकर भाजपा को सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि इसी भांति हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस विजयी होकर स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA