जींद : एटीएम कार्ड बदल निकाले 27 हजार
जींद, 7 जून (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 27 हजार रुपये निकलवाने पर अज्ञात के खिलाफ शुक्रवार को चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीरवार को गांव बिशनपुरा निवासी सुखचैन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका खाता बंैक रोड पीएनबी बैंक में है। वह एटीएम केबिन में नए कार्ड का पिन बना रहा था। उसी दौरान एक युवक वहां पर आया। जिस पर उसने युवक से पिन बनवाने में सहायता ले ली। युवक ने उसका पिन नंबर भी देख लिया। युवक ने बातों में लगा कर एटीएम कार्ड बदल कर दे दिया। कुछ समय के बाद उसके फोन पर राशि निकलवाने का संदेश आया। जब उसने एटीएम कार्ड को देखा तो वह बदला हुआ था। उसके खाते से 27,280रुपये गायब हो चुके थे। शहर थाना पुलिस ने सुखचैन की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव