हिसार : खेलो मास्टर गेम्स में मास्टर एथलीट जय कुमार ने झटके पांच पदक
हिसार, 18 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली में आयोजित तीसरे खेलो मास्टर गेम्स-2023, कॉमनवेल्थ खेल गांव के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सफलतापूर्वक हुए। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए अनेक महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।
इन खेलों में 30 वर्ष से 90 वर्ष आयु वर्ग के अनेक खिलाड़ियों ने अपने-अपने आयु वर्ग में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 61 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट जय कुमार शर्मा ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मास्टर एथलीट व पूर्व एसडीओ जय कुमार शर्मा ने 800 मीटर, चार गुणा 100 व चार गुणा चार सौ रिले रेस में प्रथम स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल, 400 मीटर में सिल्वर व 200 मीटर में ब्रान्ज मेडल जीतकर प्रदेश का भी दिल जीत लिया है। कुल 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करके हरियाणा के साथ-साथ अपने परिवार, गांव व शहर का नाम भी गौरवान्वित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन