सोनीपत:गहलावत खाप के साथ अठगामा ने विधायक कृष्णा गहलावत को बधाई दी

 


सोनीपत, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं नव निर्वाचित विधायक कृष्णाव गहलावत

को राई हलके से जीत दर्ज करने पर गहलावत खाप के साथ अठगामा के प्रति‌निधियों ने उनके

आवास पर पहुंचकर बधाई दी। विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने खाप व अठगामा सहित

सरपंचों का धन्यवाद किया। अठगामा के प्रतिनिधि सदस्यों में सतबीर सिंह, फरमाणा दोनों

पंचायतों के सरपंच जगदीश व सतीश, रिढ़ाऊ के सरपंच कृष्ण, मौजमनगर के सरपंच मनजीत, निजामपुर

माजरा के सरपंच आशीष, पूर्व सरपंच विरेंद्र, मनोज, अनूप, साहब सिंह, तेजवीर, राजबीर,

खुशाल, मनजीत, रविंद्र सिंह, सतबीर सिंह, कुलदीप सिंह, तृष्ण पाल, विरेंद्र सिंह, पूर्व

सरपंच चांद सिंह, गांधी फरमाणा, अनिल कुमार, धर्मराज, मन्नू मास्टर, योगी विजेंद्र

मलिक, सरपंच बिट्टू व रिका आदि शामिल रहे।

उन्होंने कहा कि राई की जनता ने सही व्यक्तित्व

का चयन किया है, जिनके नेतृत्व में राई हलका विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। राई की विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णाव गहलावत ने कहा कि

उनकी जीत आम लोगों की जीत है। जनता के आशीर्वाद से वे विधायक बनी हैं, जिनकी सेवा को

वे दिन-रात समर्पित भाव से उपस्थित रहेंगी। देश की नंबर-एक विधानसभा बनायेंगे। हर गांव

का विकास शहरी तर्ज पर किया जाएगा। राई हलके के लोगों का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया

कि उन्हें जीत का आशीर्वाद प्रदान किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना