फतेहाबाद: रतिया में दिव्यांगों को 38 लाख के सहायक उपकरण किए वितरित

 


दिव्यांग भी समाज का एक अभिन्न अंग : विधायक लक्ष्मण नापा

फतेहाबाद, 9 फरवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए जिला फतेहाबाद रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 196 दिव्यांगजनों को 354 उपकरण उपलब्ध कराए गए जैसे तिपहिया साइकिल, श्रवण यंत्र, मोट्राइज्ड ट्राइसाइकिल, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, रोलेटर, व फोल्डिंग व्हील चेयर आदि कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति को समाज में पूरे मान व सम्मान के साथ जीने का उतना ही अधिकार जितना एक सामान्य व्यक्ति को होता है। दिव्यांग भी समाज का एक अभिन्न अंग होता है। प्रदेश व केंद्र सरकार उनकी मदद के लिए हर समय तैयार है। विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि दिव्यांगों को किसी भी प्रकार के सहायक उपकरणों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला फतेहाबाद में दिव्यांगों के क्षेत्र में जिला प्रशासन व जिला रैडक्रास सोसायटी बहुत अच्छा कार्य कर रही है।

जिला फतेहाबाद के 518 दिव्यांगों को 1.15 करोड़ की राशि के उपकरण भारत सरकार द्वारा भिजवाए गए हैं। रतिया में दिव्यांगों को 38 लाख 87 हजार रुपये के सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम में एसडीएम जगदीश चंद्र ने कहा कि रतिया क्षेत्र में सभी दिव्यांगों की सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि रतिया में जो भी दिव्यांगजन वंचित रह गए हैं उनके लिए जल्द ही जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि उन्हें भी उपकरण मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव