फतेहाबाद: विधानसभा अध्यक्ष ने किया महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण
फतेहाबाद, 12 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने सोमवार को रतिया में अग्रसेन चौक पर नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया। उन्होंने अपने लाइव संबोधन में कहा कि लगभग 5000 वर्ष पहले महाराजा अग्रसेन जी का इस धरती पर अवतार हुआ था। उस समय उन्होंने लोगों की भलाई का कार्य किया और सभी को एकता व भाईचारे का संदेश दिया।
ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पूरी दुनिया में महाराजा अग्रसेन के अनुयायी गरीब लोगों व समाज की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने महाराजा अग्रसेन चौंक का अनावरण होने पर सभी रतियावासियों को शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष ने अग्रवाल समाज को 11 लाख रुपये अनुदान राशि देने की घोषणा की। अनावरण समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन साम्राज्य की राजधानी अग्रोहा है। महाराजा अग्रसेन अहिंसा के पुजारी थे। उनकी सोच थी कि उनके साम्राज्य में आने वाला कोई भी गरीब बिना मकान व बिना व्यवसाय के न रहे।
अनावरण समारोह अध्यक्ष प्रमोद बांसल ने समस्त अग्रवाल समाज की तरफ से एक अस्पताल महाराजा अग्रसेन नाम से बनाने और ब्राह्मणवाला से लेकर फतेहाबाद रोड तक का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की मांग विधायक के माध्यम से विधानसभा स्पीकर के समक्ष रखी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा, नगरपालिका चेयरमैन प्रीति खन्ना, कार्यकारिणी सदस्य रमेश मेहता, अग्रवाल सभा सचिव राज कुमार सिंगला,अग्रवाल सभा कैशियर प्रेम बांसल, सह-सचिव जनक राज गोयल, शहरी मंडल अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव