जींद : नागरिक अस्पताल सफीदों इमरजेंसी में घुस मारपीट करने पर मामला दर्ज

 


जींद, 28 मई (हि.स.)। सफीदों नागरिक अस्पताल इमरजेंसी में घुस कर वार्ड सर्वेंट के साथ बेरहमी से मारपीट करने पर शहर थाना सफीदों पुलिस ने 15-20 अज्ञात युवकों के मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार को सफीदों नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. जयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस वार्ड सर्वेंट दिनेश इमरजेंसी में डयूटीरत था। उसी दौरान 15-20 युवक इमरजेंसी में घुस आए और दिनेश के साथ मारपीट करते हुए उसे बिल्डिंग से बाहर पार्किंग में ले गए। जहां पर आरोपितों ने दिनेश के साथ बेरहमी से मारपीट की। जिसमें दिनेश को काफी चोटें आई। वारदात को अजाम देकर आरोपित फरार हो गए। शहर थाना सफीदों पुलिस ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर 15-20 अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव