यमुनानगर: दोस्त आशीष ने ही की थी संदीप की हत्या, गिरफ्तार
फालोअप--
-संदीप की 5 दिन पहले हुई थी हत्या, -शव मिला था गन्ने के खेत में
यमुनानगर, 30 नवंबर (हि.स.)। थाना सदर यमुनानगर के अंतर्गत 25 नवंबर को गांव रतनपुरा निवासी संदीप की हत्या के मामले में आरोपी उसके दोस्त आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया। प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे आपसी पैसों के लेनदेन का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर यमुनानगर थाना के प्रभारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को गांव रतनपुरा निवासी 26 वर्षीय संदीप की हत्या के मामले में मृतक संदीप के दोस्त गांव रतनपुरा निवासी आशीष उर्फ आशु को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि 26 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव ईशोपुर गन्ने के खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच की और शव को कब्जे में लिया था। जिसकी पहचान अगले दिन गांव रतनपुरा निवासी संदीप के नाम से हुई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। इस मामले में जब पुलिस टीम ने जांच की तो मृतक संदीप के ही दोस्त आशीष को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपी कारपेंटर का काम करता है और मृतक संदीप के साथ उसकी दोस्ती थी। मृतक संदीप तीर्थ नगर में मोबाइल की दुकान चलाता था।
आरोपी आशीष को पैसों की जरूरत थी और उसने अपने दोस्त मृतक संदीप के पास एक सोने की अंगूठी गिरवी रख कर करीब 10 से 15 हजार रूपये लिए थे। और हर महीने उसे किस्तों के रूप में पैसे देने थे। आशीष लगातार किस्तें दे रहा था। लेकिन मृतक संदीप पैसे पूरे होने के बावजूद भी आरोपी आशीष से किस्ते पूरी ना होने की बात कहता था। वह और पैसे मांग रहा था। इसी बात को लेकर आरोपी आशीष मृतक संदीप से अंदर-अंदर रंजिश रखने लग गया और उसने उसकी हत्या करने की योजना बनाई।
25 नवंबर को आशीष ने मृतक संदीप को बाइक पर ले जाकर गांव इशोपुर में खेत में बैठकर शराब पी। इस दौरान आरोपी आशीष ने शराब की बोतल उठाकर संदीप के सिर में मारी और फिर संदीप का टी शर्ट से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव