हिसार : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आर्य समाज की आक्रोश यात्रा

 


राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हिसार, 26 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध हो रहे

कथित अत्याचारों और मानवाधिकार हनन के विरोध में आर्य समाज सभा की ओर से शहर में आक्रोश

यात्रा निकाली गई। यात्रा आर्य समाज मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख बाजारों से

होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने देश की राष्ट्रपति के नाम

एसडीएम हांसी को ज्ञापन सौंपा। आक्रोश यात्रा के दौरान हाथों में तख्तियां और बैनर

लिए सैकड़ों लोगों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने

की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय मंचों

से इस विषय में कड़ा संज्ञान लेने की अपील की। आर्य समाज के मीडिया प्रभारी विजेंदर सिंह प्रजापति ने शुक्रवार को बताया कि

इस आक्रोश यात्रा में सामाजिक, धार्मिक और राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े अनेक संगठनों

ने सहभागिता की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले केवल एक देश

का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़ा गंभीर प्रश्न है।

यात्रा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता

इंतजाम किए गए थे।

आक्रोश यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए

तो यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है। शहर में निकली इस यात्रा ने बांग्लादेश में

हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचार के विरोध में जनाक्रोश को स्पष्ट रूप से अभिव्यक्त

किया। इस मौके पर परविंद लोहान, सत्यपाल मलिक, संजय कमांडो, देवेंद्र मेहता, अनिल चावला,

राकेश सैनी, जयभगवान सैनी, रामावतार आर्य, कर्मवीर शास्त्री, सतबीर चौहान , सुभाष सिंधु,

जसवंत जाखड़, परवीन सैनी आदि सहित काफी संख्या शहरवासी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर