सोनीपत: हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने सतकुंभा उत्सव में मचाया धमाल
-राम भक्तों ने सुनी राम कथा, शिव स्तोत्र महायज्ञ में डाली आहुतियां
सोनीपत, 5 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल की ओर से 7 दिवसीय सतकुंभा उत्सव 2024 में मंगलवार काे चौथे दिन अंकित शर्मा एवं पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा जी के प्यार में गीत प्रस्तुति करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद मनमोहक प्रस्तुतियां हरियाणवी लोक नृत्य खोडिया, देशां में देश हरियाणा, सर पर बंटा टोकनी, राजा की राजदुलारी सहित सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
अहीर माजरा के राव परिवार की ओर से कन्याओं का पूजन करवाया गया। गांव अहीर माजरा के गांधीराम के सपुत्र शमशेर यादव एवं उनकी पत्नी अनिता यादव ने अनंत भंडारे की सेवा की। शमशेर यादव, सरपंच प्रतिनिधि मोनू यादव, धर्मबीर सपुत्र रिछपाल,वीरेंद्र यादव, कृष्ण यादव, अजीत यादव, जगदीश यादव, पंडित सुरेश, जयपाल यादव, को सतकुंभा उत्सव आयोजन समिति की ओर से प्रबंधक सूरज शास्त्री, स्वामी सत्यवान व आचार्य अमन ने पगड़ी पहनाई। सरपंच नेहा, शमशेर मां कमलेश, नीलम यादव, ममता, ज्योति, बाला, मांगेराम यादव, टिंकू यादव, सोनू यादव, राजू यादव आद संवा में समर्पित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव