हिसार : एएसआई 5500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
हिसार, 4 मार्च (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मिलगेट थाना में तैनात एएसआई अजय कुमार को 5500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इससे पहले वह शिकायतकर्ता से तीन हजार रुपये ले भी चुका था। उस पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
इस संबंध में डाबड़ा गांव निवासी सुरेन्द्र ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार उसका भाई नवीन गाड़ी चलाता है। उसके खिलाफ किसी महिला ने मिलगेट थाना में शिकायत दी थी। इस पर एएसआई अजय ने फोन करके नवीन को बुलाया और कहा कि उस पर केस दर्ज होगा और अंदर भी जाना पड़ेगा। यदि वह बचना चाहता है तो 10 हजार रुपये दे दे।
इस पर नवीन ने कहा कि फिलहाल उसके पास तीन हजार रुपये ही है, बाकी रुपये वह बाद में दे देगा। सुरेन्द्र की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम तैयार की। टीम में हवलदार जगबीर सिंह व सिपाही राजेश कुमार भी शामिल थे। सोमवार को जैसे ही शिकायतकर्ता सुरेन्द्र ने एएसआई अजय को 5500 रुपये दिए, उसे टीम ने तुरंत दबोच लिया। इस मौके पर अग्रोहा के उद्यान अधिकारी पंकज ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहे जबकि सुखविन्द्र को शैडा गवाह बनाया गया। पकड़े गए एएसआई पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर