झज्जर: आचार संहिता का पालन करवाने के लिए उड़नदस्ते हुए सक्रिय
फ्लाइंग स्क्वायड टीमों के साथ एआरओ ने की मीटिंग
-टीमों को अपने क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण करने के निर्देश
झज्जर, 22 मार्च (हि.स.)। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के झज्जर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन विभाग के उड़नदस्ते सक्रिय हो गए हैं। उपमंडल अधिकारी (नागरिक) एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी रविंद्र यादव ने शुक्रवार को इन उड़नदस्तों की बैठक लेकर जरूरी हिदायतें दी। तुरंत प्रभाव से सक्रिय होने के लिए कहा।
एआरओ रविंद्र यादव ने मीटिंग में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लाइंग स्क्वायड टीमों (एफएसटी) के अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी के संदर्भ में दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सभी टीमों की ड्यूटी शुरू हो चुकी है अधिकारी अपनी टीम के अन्य कर्मचारियों के साथ सामंजस्य बैठाते हुए टीम वर्क की भावना के साथ कार्य करें, जिससे की बेहतर ढंग से चुनाव संपन्न हों। एफएसटी टीमों को उनके बूथ एवं कार्य क्षेत्रों का गंभीरता से निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि वह क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से बेहतर ढंग से वाकिफ हो सकें।
एसडीएम ने निर्देश दिए कि टीमों पूरी सतर्कता व गंभीरता के साथ एक्टिव रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न अधिकारियों को ड्यूटी के लिए चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जो दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे उनकी जानकारी प्रदान कर दी जाएगी व आयोग की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि चुनाव हेतु गठित की गई एफएसटी, एसएसटी व अन्य टीमों ने ड्यूटी शुरु कर दी है और प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव संपन्न करवाने के कार्य में गंभीरता के साथ लगा हुआ है। इस मौके पर डीआरओ प्रमोद चहल, तहसीलदार मातनहेल शिखा, नायब तहसीलदार झज्जर कीर्ति, बीडीपीओ राजा राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव