फतेहाबाद: एआरओ एवं एसडीएम ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

 


फतेहाबाद, 1 जून (हि.स.)। जिले की टोहाना विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने शनिवार को भोडिया खेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में स्थापित किए गए मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरिक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से मतगणना केंद्र पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। टोहाना क्षेत्र क्षेत्र के लिए 4 जून को 14 टेबल लगाई जाएगी तथा 17 राउंड में मतों की गणना की जाएगी।

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा 4 जून को सुबह निर्धारित समय पर लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना केंद्र में मतों की गिनती का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के आसपास जाली की बैरिकेडिंग करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एजेंट टेबल पर जाली की बैरिकेडिंग के दूसरी और रहकर मतगणना देख सकेंगे। मतगणना केंद्र पर केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकता है। मतगणना केंद्र पर गैजेट या कोई उपकरण, कड़ा, अंगूठी, चेन आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मोबाइल और दूसरे गैजेट पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगें। मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के लिए तीन घेरे बनाए जाएंगे। सभी काउंटिंग सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। मतगणना केंद्र के निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने सुरक्षा के इंतजाम, ईवीएम परिवहन मार्ग, सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना स्थल पर भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए भी अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा तथा मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों तथा एजेंट को एंट्री कराने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के संबंध में रिपोर्ट को अंतिम रूप देते समय यह ध्यान रखा जाए कि केंद्र निर्धारण इस प्रकार से किए जाए, जिससे कि प्रत्याशियों, चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों आदि को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इस मौके पर सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, बीडीपीओ हुक्म चन्द, इलेक्शन नायब तहसीलदार राजकुमार व इलेक्शन कानूनगो जसवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव