फतेहाबाद: एआरओ एवं एसडीएम ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
24 मई को लघु सचिवालय टोहाना से रवाना की जाएगी पोलिंग पार्टियां
फतेहाबाद, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले की टोहाना विधानसभा के एआरओ एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने मंगलवार को लघु सचिवालय टोहाना में बनाये गये ईवीएम स्ट्राँग रूम का निरीक्षण किया। एसडीएम ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगाये गये सीसीटीवी केमरों की चेकिंग की और अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर समय की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए।
एसडीएम ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र सिरसा के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रिर्टनिंग अधिकारी एवं सिरसा के उपायुक्त के समक्ष इच्छुक व्यक्ति 6 मई तक अपना आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 25 मई को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक पोलिंग करवाई जाएगी और 4 जून को मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि 24 मई को लघु सचिवालय टोहाना से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और दूसरे चुनाव सामग्री देकर रवाना किया जाएगा। 25 मई को मतदान के बाद सभी पोलिंग पार्टी अपनी अपनी ईवीएम चौ. मनीराम गोदारा महिला महाविद्यालय भोडिय़ाखेड़ा में बनाए गए स्ट्राँग रूम में जमा करवायेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना इसी कॉलेज में करवाई जाएगी।
गौरतलब है कि लघु सचिवालय टोहाना के प्रथम तल पर ईवीएम और वीवीपेट मशीन रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जिला मुख्यालय फतेहाबाद से ईवीएम और वीवीपैट मशीन टोहाना लाकर इसी स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी। यहीं से पोलिंग पार्टियों की 24 मई को फाइनल रिहर्सल में उन्हें चुनाव करवाने की सामग्री देकर रवाना किया जाएगा। इस स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए है। सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं, जिससे हर समय की मॉनिटरिंग हो रही है और रिकॉर्ड की जा रही है। एसडीएम ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे आयोग की हिदायत अनुसार सभी पुख्ता प्रबन्ध रखें। सभी कर्मचारी चुनाव डियूटी की रिहर्सल अवश्य करें।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव