हिसार : निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर घोड़ा फार्म रोेड वासियों ने दिलाया समस्या पर ध्यान
आयुक्त ने दिया अधिकारियों से बात करके काम शुरू करवाने का आश्वासनअनेक बार लिखित व मौेखिक शिकायत के बावजूद अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान : वीरेन्द्र नरवालहिसार, 26 नवंबर (हि.स.)। सड़क निर्माण व अन्य समस्याएं हल करने की मांग पर पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे घोड़ा फार्म रोड क्षेत्रवासियों ने नगर निगम आयुक्त से मिलकर उनके समक्ष अपने समस्या रखी है। निगम आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि अधिकारियों से बात करके शीघ्र ही समस्या का हल निकाला जाएगा।घोड़ा फार्म रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान वीरेन्द्र नरवाल के नेतृत्व में मंगलवार को निगम आयुक्त से मिलने गए क्षेत्रवासियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि वे पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे हैं। इसके अलावा अनेक बार लिखित व मौखिक रूप से अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। क्षेत्रवासियों ने चेताया कि यदि अब भी उनकी समस्या का नजरअंदाज किया गया तो मजबूर होकर उन्हें प्रदर्शन व घेराव का सहारा लेना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेवारी संबंधित अधिकारियों की होगी। निगम आयुक्त ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिय कि वे इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बात करके समस्या का निदान करवाएंगे और जल्द ही कार्य शुरू करवाएंगे।निगम आयुक्त से मिलनेे वालों में प्रधान वीरेन्द्र नरवाल के अलावा चिंरजी लाल गोयल, राजेश जांगड़ा, सुभाष बिश्नोई, हनुमान बिश्नोई, अमर सिंह, सतबीर सोनी, पंकज उर्फ बाबा, नवीन यादव, संदीप सिहाग, कृष्ण, रमेश व अमित सहित अन्य क्षेत्रवासी भी थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर