हरियाणा के चहुंमुखी विकास के शिल्पकार थे चौ. भजनलाल : कुलदीप बिश्नोई
13वीं पुण्यतिथि पर पूर्व सीएम को किया याद, समर्थकों ने की श्रद्धांजलि अर्पित
हिसार, 3 जून (हि.स.)। पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि हरियाणा के पूर्व मूख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल विरले इंसान थे, जिन्होंने सदैव समाज के गरीब, पिछड़े तथा कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। भले ही वे आज हमारे बीच मौजूद नहीं है परंतु जनता अपने महान नेता को सदैव अपने दिलों में जिंदा रखेगी।
पिछले 12 वर्षों में मुझे पारिवारिक, सामाजिक तथा राजनीतिक स्तर पर उनकी बहुत कमी महसूस हुई, परंतु एक अद्वितीय शक्ति के रूप में वे सदा मेरे साथ रहेंगे और उनके संस्कार मुझे लोगों के हितों के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देते रहते हैं।
कुलदीप बिश्नोई सोमवार को अपने पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल की 13वीं पुण्यतिथि पर हिसार स्थित बिश्नोई मंदिर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं आदमपुर स्थित उनकी समाधी पर पुष्पाजंलि अर्पित करने उपरांत समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। आदमपुर स्थित बिश्नोई मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में भी कुलदीप बिश्नोई ने भाग लिया। चौ. भजनलाल की 13वीं बरसी पर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने रक्तदान शिविर, हवन यज्ञ तथा गरीबों, बच्चों को फल वितरित करके उन्हें याद किया।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि स्व. चौ. भजनलाल राजनीति में होते हुए भी सदैव सामाजिक रहे। विरोधियों को भी अपना बनाने की उनकी कला का हर कोई मुरीद था। विधायक, सांसद, केन्द्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री के ओहदे पर रहते हुए उन्होंने समाज की 36 बिरादरी व प्रदेश के हर क्षेत्र का एक समान चहुंमुखी विकास करवाया। फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम, द्वारका प्रसाद, ओमप्रकाश गवर्नर, विक्रांत बिश्नोई सहित सभी पारिवारिक सदस्यों ने चौ. भजनलाल की समाधी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान रणधीर सिंह पनिहार, जगदीश कड़वासरा, सुभाष देहडू, बलदेव खोखर, नरेश जांगड़ा चेयरमैन, निहाल सिंह गोदारा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर