जींद:रोक के बावजूद चले पटाखे, 500 से ऊपर पहुंच गया प्रदूषण का स्तर
Nov 13, 2023, 15:47 IST
जींद, 13 नवंबर (हि.स.)। जींद जिला एनसीआर में शामिल है, जिसके चलते यहां पटाखों पर बैन है। बावजूद इसके दीपावली पर्व की रात को जमकर पटाखे फोड़े गए, जिसके चलते एक्यूआई खतरनाक जोन में आ गया। रात को 12 बजे से सुबह तीन बजे तक तो एक्यूआई 500 से ऊपर रहा।
दिन में यह कुछ कम हुआ और 280 के करीब आ गया है, लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए खराब है। एक ही रात में आतिशबाजी के कारण प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया। वहीं पुलिस ने एक दुकान पर रेड करके करीब 217 किलोग्राम पटाखे बरामद किए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन