सोनीपत: नगर निगम विकास कार्यों की 35 करोड़ रुपये की स्वीकृति
सोनीपत, 8 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के नगर निगम मेयर कार्यालय में मेयर निखिल मदान की
अध्यक्षता में वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम क्षेत्र
के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई और 35 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले
विकास कार्यों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।
गुरुवार को बैठक के दौरान मेयर निखिल मदान ने अधिकारियों को
निर्देश दिए कि वे लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करें और कार्यों में किसी भी
प्रकार की लापरवाही न बरतें। वार्ड नं 1, 3, 12, 13 और 16 में विभिन्न विकास कार्य
होंगे, जिसमें प्रमुख रूप से 24.82 करोड़ रुपये की लागत से हैबिटेट क्लब के पास आधुनिक
ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी का निर्माण शामिल है।
इसके अलावा, 4 करोड़ रुपये की लागत से निहाल स्कूल रोहतक रोड
से ककरोई रोड तक मिनी बाईपास बनाया जाएगा, जिससे यातायात का दबाव कम होगा। 1.77 करोड़
रुपये की लागत से देवडू गांव से मुरथल में बने एसटीपी तक डीआई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
वार्ड 12 और 13 में सीसी गलियों का निर्माण और मरम्मत कार्य भी स्वीकृत हुए हैं। वहीं,
विभिन्न वाटर बूस्टिंग स्टेशनों की मरम्मत पर 91.25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मेयर निखिल मदान ने कहा कि ये सभी कार्य जल्द ही शुरू किए
जाएंगे और निगम अधिकारियों को अगली हाउस बैठक के लिए प्रस्तावित विकास कार्यों की सूची
तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में कई प्रमुख अधिकारी और निगम पार्षद उपस्थित
थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA