हिसार : चुनाव कर्मियों ने की जिला प्रशासन के प्रबंधों की सराहना
मतगणना के दौरान कर्मचारियों को नहीं होने दी जाएगी परेशानी : दहिया
हिसार, 30 मई (हि.स.)। रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप दहिया ने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में रिहर्सल के दौरान चुनाव कर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए गुरुवार को उनके चुनाव संबंधी अनुभव जाने और अपने अनुभवों को भी उनके साथ सांझा किया। कर्मियों ने जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर विशेषकर मतदान केंद्रों पर किए गए प्रबंधों की प्रशंसा की।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मतगणना केंद्रों के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं। कर्मियों के लिए जलपान की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी कर्मियों को यह भी निर्देश दिए कि जब तक मतगणना प्रक्रिया संपन्न नहीं हो जाती, तब तक मतगणना केंद्रों के अंदर ही उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। रिहर्सल के दौरान मास्टर ट्रेनर एवं मंडलायुक्त की ओएसडी शालिनी चेतल ने मतगणना टीमों को पीपीटी द्वारा ईवीएम तथा पोस्टल बैलेट गणना का विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य को लेकर 11 ड्यूटी मजिस्ट्रट नियुक्त कर दिए गए हैं। इनमें से तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गए हैं। महावीर स्टेडियम स्थित आदमपुर विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता जगदीप कुंडू, उकलाना (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता पवन कुमार, नारनौंद विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता रत्नलाल, हांसी विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए हैफेड के उप-मंडल अभियंता रघबीर चंद, हिसार विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए हैफेड के उप-मंडल अभियंता विक्रम गोयल तथा पंचायत भवन स्थित बरवाला विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए सिंचाई विभाग के उप-मंडल अभियंता कपिल नैन एवं नलवा विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए सिंचाई विभाग के उप-मंडल अभियंता अजय सिहाग तथा पोस्टल बैलेट मतदान केंद्र के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र मलिक को ड्यूटी मजिस्ट्रैट नियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन