हिसार : सरकार की उदासीनता व भ्रष्टाचार से जन स्वास्थ्य खतरे में : एडवोकेट बजरंग इंदल
हिसार में इंदौर जैसे हादसे की आशंका, विशेष पैकेज, नई पाइपलाइनों व ट्रीटमेंट
प्लांट की मांग
हिसार, 10 जनवरी (हि.स.)। नलवा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी एडवोकेट बजरंग
इंदल ने शनिवार काे यहां जारी बयान में कहा कि हिसार जिले सहित पूरे हरियाणा में जर्जर पेयजल पाइपलाइनों के कारण
घरों में सीवर का दूषित पानी पहुंच रहा है जिससे जन स्वास्थ्य गंभीर खतरे में है। उन्होंने
मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है।
एडवोकेट बजरंग इंदल ने बताया कि पानी की गुणवत्ता का टीडीएस स्तर 500 के सामान्य
मानक को पार कर कई क्षेत्रों में 1500 तक जा पहुंचा है जो भारतीय मानक ब्यूरो के मानकों
के अनुसार जानलेवा है। हिसार शहर की एक तिहाई से अधिक कॉलोनियों में 30 से 40 साल पुरानी
पाइपलाइनें हैं जिनमें लीकेज के चलते सीवरेज का पानी मिल रहा है। पानीपत, भिवानी, फतेहाबाद,
सिरसा, सोनीपत, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, रोहतक, महेंद्रगढ़ और जींद सहित
अधिकांश जिलों में भी यही स्थिति है। दूषित जल के कारण लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं
और जलजनित रोग तेजी से फैल रहे हैं। विधायकों के घरों तक में दूषित पानी पहुंचने की
खबरें हैं।
एडवोकेट बजरंग इंदल ने हाल ही में इंदौर में सीवर का पानी पेयजल लाइन में मिलने
से हुई दर्जनों मौतों का जिक्र करते हुए कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर में यह हादसा
जर्जर इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। यह स्पष्ट करता है कि
देश में स्वच्छ पीने के पानी की कमी नहीं बल्कि सरकारों की उदासीनता, भ्रष्टाचार और
इच्छाशक्ति की कमी है। एडवोकेट बजरंग इंदल ने केंद्र और की हरियाणा सरकार से तत्काल मांग की है कि
हिसार जिले सहित पूरे हरियाणा के लिए विशेष पैकेज घोषित किया जाए, पुरानी जर्जर पाइपलाइनों
को तुरंत बदला जाए, नए ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएं, पेयजल की नियमित टेस्टिंग और सफाई
सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेताया कि मीडिया की यह रिपोर्ट जमीनी सच्चाई बयां कर रही
है और यह समय है कि राजनीतिक दल और सरकारें भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर जनता के मूलभूत
अधिकार ‘स्वच्छ पेयजल’ को सुनिश्चित करें। लापरवाही जारी रहने पर भविष्य में और बड़े हादसे हो सकते
हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर