हिसार : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंशुल ने जीता गोल्ड मैडल

 


गोल्ड मैडल विजेता अंशुल का हुआ नेशनल स्कूल गेम्स के लिए चयन

सोनाक्षी ने सिल्वर व शुभम ने पाया ब्रॉन्ज मैडल

हिसार, 21 सितंबर (हि.स.)। 57 स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा स्टेट लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का रेवाड़ी में लड़कों व करनाल में लड़कियों के लिए आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हिसार से अंशुल ने गोल्ड, सोनाक्षी ने सिल्वर और शुभम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। अंशुल ने यह पदक 21 आयु वर्ग, सोनाक्षी ने 29 व शुभम ने 29 आयु वर्ग में मेडल जीते। इन खिलाडिय़ों को ब्लैक टाइगर ताइक्वांडो एकेडमी के कोच सूरज द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की गई। यह अकेडमी ग्लोबल इंटरनेशनल में स्थित है।

कोच सूरज ने शनिवार को बताया कि गोल्ड मैडल जीतने वाले अंशुल का नेशनल स्कूल गेम्स के लिए चयन हुआ है जो अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा। अभिषेक, सुमित, पराग, आर्य या रक्षा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सेल्फ डिफेंस स्पोट्र्स सोसायटी के अध्यक्ष एवं सेल्फ डिफेंस कोच रोहतास कुमार ने खिलाडिय़ों के इस प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी और उन्हें जीवन में आगे बढऩे के लिए शुभकमानाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर