सोनीपत : अंकित हत्याकांड में एक और गिरफ्तार

 


सोनीपत, 10 सितंबर (हि.स.)। जिले की एसएजी यूनिट सेक्टर-7 की पुलिस ने अंकित हत्याकांड के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार कर किया है।

गिरफ्तार आरोपित सागर सोनीपत का रहने वाला है।पुलिस ने हत्यारोपित सागर को मंगलवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

दरअसल, 22 अगस्त 2024 की रात अंकित की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के चाचा संजय के अनुसार घटना वाली अंकित रात गांव के सत्यप्रकाश के घर के पास था। संजय ने अंकित को सत्यप्रकाश के घर के पास रोहित के साथ झगड़ते देखा। आरोप है कि रोहित ने पुरानी रंजिश के

चलते अंकित पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे अंकित की माैत हाे गई थी। इस मामले में रोहित और हैप्पी को पहले ही गिरफ्तार

किया जा चुका है। इस मामले में तीसरे आराेपित सागर को भी गिरफ्तार कर मंगलवार को स्थानीय काेर्ट में पेश किया गया, काेर्ट के आदेश पर सागर काे जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना