हिसार: साइकलिंग क्लब की वार्षिक सालासर धाम साइकिल यात्रा पूर्ण
हिसार, 21 नवंबर (हि.स.)। हिसार के साइकलिंग क्लब हिसार रोडीस ने सालासर तक अपनी वार्षिक साइकिल यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है। दो दिवसीय इस यात्रा में क्लब के सभी सदस्यों ने 210 किलोमीटर एक साइड साइकिल चलाकर यह यात्रा पूर्ण की। हिसार से सालासर तक 210 किलोमीटर और सरासर से वापस हिसार तक फिर 210 किलोमीटर साइकिल पर ही सफर तय किया गया।
क्लब की तरफ से यह जानकारी देते हुए डॉक्टर अरुण अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि इस यात्रा में शशि, मनोज गुप्ता, तुषार गुप्ता, अंकित जैन, वैभव, गुरविंदर, दिव्यम, सुभाष, राजू, यशपाल, राजेश, गौरव, मनीष, दिनेश और मुकेश ने हिस्सा लिया। यह यात्रा पूरी करने में 2 दिन लगे। यात्रा के माध्यम से हर वर्ष पर्यावरण बचाने का संदेश देने का प्रयास किया जाता है। साथ ही लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होने का संदेश दिया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन