हिसार : अग्रोहा धाम में 29 अक्टूबर को वार्षिक मेला महाकुंभ ऐतिहासिक होगा-बजरंग गर्ग
हिसार, 23 अक्टूबर (हि.स.)। वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अग्रोहा धाम में 29 अक्टूबर को विशाल वार्षिक मेला महाकुंभ ऐतिहासिक होगा। इसमें देशभर से लोग भारी संख्या में भाग लेंगे। बजरंग गर्ग सोमवार को वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मेले में महामंडलेश्वर कुमार स्वामी जी, उड़ीसा के निर्वतमान राज्यपाल प्रो. गणेश लाल, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा, उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, महाभारत के अर्जुन फिरोज खान, युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान, प्रसिद्ध टीवी कलाकार सूरज थापर, भजन सम्राट अंजलि द्विवेदी आदि प्रमुख लोग भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम की टीम द्वारा मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। जनता के सहयोग से करोड़ों की लागत से अग्रोहा धाम में विकास कार्य चल रहे हैं। बजरंग गर्ग ने बताया कि अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के मंदिर में अग्रवाल समाज की 18 गोत्र की प्रतिमा लगाई जा रही है जिसका शुभारंभ 29 अक्टूबर को वार्षिक मेले में किया जाएगा। इसके अलावा एक साथ 400 व्यक्तियों को बैठकर खाने का भोजनालय कक्ष बनाया जा रहा है जो 15-20 दिन में तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से दो भव्य म्यूजियम अग्रोहा धाम में बनाए जा रहे हैं जिनका स्ट्रक्चर लगभग तैयार हो चुका है और म्यूजियम व ऑडिटोरियम का इंटीरियर का काम चल रहा है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने अग्रोहा धाम युवा जिला इकाई का प्रधान अनिल सिंगला को बनाए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर अंजनी खारिया वाले, एनके गोयल, ऋषिराज गर्ग, पवन गर्ग, सुरेंद्र बागड़ी, रामनिवास कोहली वाला, संजय डालमिया, अनिल सिंगला मगांलीवाला, सत्यपाल अग्रवाल, सज्जन गुप्ता, बंटी गोयल, अभिमन्यु बंसल, गजानंद गर्ग, बजरंग असरावा वाले, सत्यप्रकाश आर्य, निरंजन गोयल, सीताराम सिंघल, देवेंद्र गर्ग आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन