हिसार: स्वामी दीप्तानन्द कन्या गुरुकुल घिराय का 24वां वार्षिकोत्सव मनाया

 


विभिन्न गुरुकुलों के विद्यार्थियों ने पेश किए कार्यक्रम

हिसार, 20 फरवरी (हि.स.)। स्वामी दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराय का 24वां वार्षिकोत्सव वैदिक परंपरा, आधुनिक शिक्षा एवं सृजनात्मक समाज की संरचना के उद्देश्य के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका समाजसेवी बनवारी लाल पूनिया ने निभाई जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी समुन्द्र सिंह लाठर, सीडी गोयल, मंजू हुड्डा, ईश आर्य उपस्थित रहे।

गुरुकुल प्राचार्या सुनीता आर्या ने मंगलवार को बताया कि बच्चों द्वारा योगा, अग्निचक्र, लेजियम तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिनमें देशभक्ति गीत, भजन, भाषण आदि शामिल रहे, की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को मुख्य अतिथि बनवारी लाल पूनिया व सेठ राजकुमार आर्य ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हिसार जिले के आर्यनगर, धीरणवास, कुंभाखेड़ा, डोभी, धीरणवास सहित अनेक गुरुकुलों के आचार्यों व बच्चों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि बनवारी लाल ने गुरुकुल के अधूरे कार्य पूरा करवाने का आश्वासन दिया, जिसमें बाउंडरी वॉल की वायरिंग, अधूरे गेट को पूरा करवाना व अन्य कार्य शामिल हैं। मुख्य अतिथि बनवारी लाल पूनिया ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी छात्राओं को 1100-1100 रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में गांव घिराय सहित आसपास के 9 गांवों के पंचायतों के सरपंचों, सरपंच प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भाग लिया। गुरुकुल संस्थापक स्वामी कृष्णानंद व गुरुकुल की समस्त कार्यकारिणी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त किया। सुनीता आर्या ने बताया कि 12 फरवरी से शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान सामवेद का पाठ चला एवं यज्ञ की पूर्णाहुति की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव